देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित मोतीचूर लाईन पार बस्ती वार्ड न0-02 हरिपुरकला एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अवस्थत ग्राम फतेहपुर टाण्डा में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को लाॅकडाउन किया गया था। उक्त क्षेत्रों कीे 28 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी अन्य व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून की सस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 26 मोबाईल वैन के माध्यम से 145 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें वीरभद्र ऋषिकेश में 10 ली0, भरत विहार लेन न0 4 में 15 ली0, भागीरथी पुरम में 15 ली0, रेलवे कालोनी मे 10 ली0, गीता नगर गली न.01 में 10 ली0, आवास विकास कालोनी में 10 ली0, वीरपुर खुर्द्ध ऋषिकेश में 10 ली0 नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 15 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, चमनविहार में 10 ली0, कंलिगा कालोनी में 10 ली0, पूर्वी पटेलनगर में 15 ली0, खुड़घ्बुड़ा में 15 ली0, राम विहार बल्लपुर में 15 ली0 बसंत विहार में 15 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 10 ली, सहित कुल 195 ली0 दूध विक्रय किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा तहसील एवं विकासखण्ड कालसी के 72 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 97 निराश्रित पशुओं जिसमें, 87 गौवंश एवं 10 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1672 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1454 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 20012 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 143 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 141.65 लघख का राजस्व प्राप्त हुआ।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 277 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 220 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 187 व्यक्ति गये।
———————————————–
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 651 पहुंची
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 89 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 174 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 9 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 651 हो गई है, जिनमें 145 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 379 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये तथा 5 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अंतर्गत शहरीय क्षेत्र, विकासखण्ड कालसी, एवं रायपुर में 7416 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य करते हुए तथा इनमें से होम क्वारंेटीन किये गये 39 व्यक्तियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 24 टीमों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में 488 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। इसी प्रकार आंगबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज ब्व-डवतइपकपजल अवस्था वाले 171 नये व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 558 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 266 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 92 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। 0आज विभिन्न चिकित्सालयों स्वास्थ्य कार्मिकों को 66 एन-95 मास्क, 1970 ट्रिपल लेयर मास्क, 50 पी.पी.ई किट, 478 सेनिटाइजर, 3075 सर्जिकल गलब्स, 2900 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।