हरिद्वार। वैक्टर जनित रोग डेंगू के नियन्त्रण को लेकर जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा, बाल विकास, जिला पंचायती राज विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर डेंगू रोग नियन्त्रण पर नयी रणनीति पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रशसन तथा स्वास्थ्य विभाग की रणनीति केवल डेंगू नियंत्रण था जबकि इस बार परिदृश्य अलग है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि इस वर्ष डेंगू रोग का इलाज करने से ज्यादा डेंगू पनपने और फैलने से रोकना हमारी प्राथमिकता है। कोविड 19 के चलते समस्त संसाधन कोविड नियंत्रण में लगा देने से डेंगू संक्रमण के लिए संसाधनों का अभाव हो सकता है इसलिए जून माह की पहली तारीख से ही स्वास्थ्य और सम्बंधित विभाग जो कोविड 19 के सर्वे कार्यो को कर रहे हैं वह सभी टीम कंटेनमेंट जोन में कोविड के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप पर डेंगू सर्वे भी आरम्भ करेंगी। सर्वे कार्मिकों को अवशेष 04 दिन की अवधि पर इस पर आंतरिक योजना बना कर 01 जून से कार्य अनिवार्य रूप से शुरू करना है।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने के लिए बैठकों से बचें और सोशल मीडिया के माध्यम से हर स्तर पर प्रचार प्रसार करें। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों, बस अड्डों के प्रबन्धकों को सफाई व्यवस्था रखने एवं डेगंू रोग से बचाव सम्बन्धी उपायों को अपनाये जाने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही उन्होंनें जनपद में स्थापित चिकित्सालयों, शिक्षण संस्थानों, होटलों, धार्मिक प्रतिष्ठानों, धर्मशालाओं, कूड़ा गोदामों एवं औद्योगिक आस्थानांे के प्रबन्धकोंध्स्वामियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपनी-अपनी संस्थाओं में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगें कि उनके द्वारा अपने संस्थानोंध्आस्थानों में खुले बर्तनों, टायरों, बोतलों, गमलों, कूलरों आदि में पानी जमा नहीं रहने दिया जाता हैं और इन खुले बर्तनों को टिनशेड या गोदामों में सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है तथा उनके संस्थान में डेंगू रोग से बचाव हेतु सभी उपाय अपनाये जा रहे हैं। यह प्रमाण पत्र प्रत्येक कार्यालयध्यक्ष को हर 15 दिन में जिलाधिकारी देना होगा। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 गुरनाम सिंह ने बताया कि डेंगू रोग का वाहक मादा एडीज मच्छर है जो ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है और इसके घरों के अन्दर व घरों के आसपास पनपने की सम्भाना सर्वाधिक रहती है। उन्होंने जनता से कहा है कि यदि किसी व्यक्ति में डेंगू रोग के लक्षण दिखाई दे ंतो वे तुरन्त ही जनपद में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला अस्पताल में जांच करवाये जाने हेतु पहुंचे। डीएम ने कोविड 19 के चलते स्थित मेला अस्पताल में स्थापित एलाइजा रीडर मशीन को भी जिला अस्पताल में स्थानंतरित किये जाने तथा रूड़की संयुक्त चिकित्सालय में एक और एलाइजा रीडर स्थापित किये जाने के निर्देश दिये। जिससे डेंगू रोग जांच की निःशुल्क व्यवस्था शहरी एवं ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में चलती रहे।
————————————————
भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक ने जरूरतमन्द लोगों को कराया भोजन
हरिद्वार। भेल मजदूर कल्याण परिषद -इंटक द्वारा कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति में जरूरतमन्द लोगों के भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही इंटक रसोई द्वारा लगातार इकतालिसवे (41)दिन भी लगभग 1250 पैकेट तैयार भोजन का वितरण किया गया। इस संदर्भ में इंटक के महामंत्री राजबीर सिंह ने बताया कि आज 1250 पैकेट भोजन नवोदय नगर रोशनाबाद, निर्मल बस्ती निकट शिवालिक नगर,विष्णुलोक कालोनी,ज्वालापुर,सुभाष नगर क्षेत्र में स्वमसेवी साथियो के माध्यम से वितरित करवाया गया है।साथ ही भेल उपनगरी के आस पास के बस्ती के लोग जो कार्यालय से ही भोज ले जाते है उन्हें यही भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। राजबीर सिंह के नेतृत्व में चल रहे इंटक के इस सेवा कार्य से प्रभावित होकर आज नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर ने इंटक कार्यालय पर राजबीर सिंह व उनकी टीम का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तथा इस सेवा कार्य के लिए उन्हें साधुवाद दिया। स्वागत करने वालो में नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी,उपाध्यक्ष सुबोध बंसल,अजनिश सीखोला,उषा शर्मा,विजय सैनी,पंडित नवीन बलवंत,सक्षम कौशिक,समर्थ वशिष्ठ,कैलाश प्रधान,आर.जी. सिन्हा आदि वरिष्ठ सदस्य रहे। इस मौके पर कार्यालय पर राजवीर,राजेन्द्र चैहान,राकेश चैहान ,अश्विनी चैहान ,अमित ,आशुतोष ,मनोज यादव, श्रवण चैहान ,राजेन्द्र धीमान,रिशु चैहान,सोनू चैहान, अम्बरीष,रविन्द्र चैहान,ललित कुमार,मुकुल राज, आदि साथी उपस्थित रहे।
भारतीय हाॅकी के सच्चे सिपाही थे बलबीर सिंह सीनियरः प्रो0 शास्त्री
-गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय ने बलबीर सिंह को दी भावभीनी श्रद्वाजंलि
हरिद्वार। गोल्डन मैन के नाम से मशहूर भारतीय हाॅकी को ओलम्पिक मे तीन बार जीत दिलाने के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले बलबीर सिंह सीनियर आज हमारे मध्य नही रहे। हाॅकी टीम का सन् 1948 में लंदन ओलम्पिक, सन् 1952 मे हेल्सिंग ओलम्पिक तथा सन् 1956 मेलबर्न ओलम्पिक मे स्वर्ण जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह को श्रद्वांजलि अर्पित की।
गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से हाॅकी के इस सच्चे सिपाही को मौन स्मरण करते हुए श्रद्वाजंलि अर्पित की। अपने श्रद्वाभाव व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि बलबीर सिंह सीनियर के दिल और दिमाग मे केवल हाॅकी बसती थी। वह जब तक रहे देश की हाॅकी के विकास को समर्पित रहे। उनका ऐसे समय मे जाना हाॅकी तथा खिलाडियों के लिए अपूरणीय क्षति है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग तथा आॅल इण्डिया स्वामी श्रद्वानंद हाॅकी टूर्नामेंट के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने अपने श्रद्वांजलि संदेश में बलबीर सिंह को याद करते हुए कहा कि बलबीर सिंह ओलम्पिक खेलने से पहले हाॅकी के तीन बार नेशनल खेले और तीनो बार अलग फोरमेंट मे खेले। पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम मे, दूसरी बार पंजाब पुलिस की टीम मेे और तीसरी बार पंजाब स्टेट की हाॅकी टीम मे खेलते हुए हाॅकी की नेशनल चैम्पियनशिप में विजेता बन कर उभरे। हाॅकी टूर्नामेंट के सचिव डाॅ0 अजय मलिक ने अपने श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए बलबीर सिंह सीनियर के 1958 टोक्यिों एशियन हाॅकी गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट टीम बनने की स्मृतियों को साझा किया। वर्ष 2008 में विश्वविद्यालय चैम्पियन बनी हाॅकी के कैप्टन दुष्यंत राणा ने उन्हे नेशनल हीरो के रूप में श्रद्वा सुमन अर्पित किए। श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों मे कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भटट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एमआर वर्मा, संकाय के डीन प्रो0 ईश्वर भारद्वाज, डाॅ0 शिव कुमार चैहान, वीरेन्द्र पटवाल, धर्मेन्द्र विष्ट, अश्वनी कुमार, हेमन्त नेगी सहित हाॅकी के पूर्व खिलाडी उपस्थित रहे। सभी ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्वांजलि अर्पित की।
आप पार्टी ने किया मदर सीएसओ श्रीमहंत रविंदर पूरी महाराज का सम्मान
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार इकाई द्वारा श्रीमहंत रविंदर पूरी महाराज एवं प्रदीप शर्मा देवी ट्रस्ट द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी में किये गए उनके द्वारा सामाजिक एवम राहत कार्यो से प्रेरित होकर उनका सम्मान करते आभारव्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने बताया उनके द्वारा किये कार्यो को इस आपदा में उन्हें योद्धा की संज्ञा देते हुए इस संकट के क्षणों में सामाजिक एवम राहत कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हें मानवता के सुरक्षित भविष्य की लड़ाई लड़ने उनके एवम सहयोगियों की कर्तव्यनिष्ठा को प्रेरणादायी बताते हुए उनके दीर्घायु की कामना की एवम उनके द्वारा सामाजिक कार्यो से हमारे जीवन मे भी प्रेरणा एवम ऊर्जा भर दी।
जिला सचिव अनिल सती ने बताया कि हरिद्वार जिले में महंत रविन्द्र पूरी द्वारा कई स्कूल कॉलेज संचालित है , जिनसे कई विद्यार्थी लाभ ले रहे है कोरोना महामारी से जब हरिद्वार पूरी तरह चपेट में था ऐसे विकट परिस्थिति में महंत जी एवम उनकी ट्रस्ट ने आगे बढ़कर विभिन्न सामाजिक संगठन एवम प्रसाशन द्वारा राहत सामग्री घर घर तक पहुँचाने का कार्य किया है ऐसे संतो के आशिर्वाद समय समय पर हमे मिलता रहे ऐसी ईश्वर से कामना करते है। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ,अनिल सती ,संजय मेहता, संजू नारंग, सुनील वर्मा, अर्जुन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने 28 मई को कार्यकर्ताओं को स्पीक अप इंडिया के तहत 50 लाख फेसबुक लाइव करने का दिया लक्ष्यः सुमित तिवारी
हरिद्वार। आई0 टी0 विभाग के प्रदेश महासचिव व हरिद्वार जिले के सोशल मीडिया प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि मंगलवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश स्तरीय हुई बैठक में बताया गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दिल्ली से मिले दिशा निर्देशों के तहत कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को 28 मई को सुबह 11 से 2 बजे के बीच फेसबुक लाइव के द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एक साथ अपने विचार रखने होंगे। जिसमे लॉकडाउन में मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी, तेजी से गिरती अर्थव्यवस्था, चैपट होते व्यापर, खराब पीपीई कीटों का वितरण, आदि विषयों पर सवाल पूछे जाएंगे। जिसको लेकर प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक तैयारियां जोरों पर है। जिसका एक वर्ल्ड रेकॉर्ड तैयार किया जाएगा। सुमित तिवारी ने यह भी बताया कि काँग्रेस की नई रणनीति के तहत कांग्रेस द्वारा अपने सभी नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की हिदायत दी गयी है। जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा 25 मई को एक पत्र जारी किया है