7 Jul 2025, Mon

स्मैक के साथ एक तस्कर को प्रेमनगर पुलिस ने दबोचा

देहरादून। अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद देहरादून में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने तथा जनपद को नशा मुत्तफ कर युवा पीढी को इसके चंगुल से बचाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यत्तिफयों की धरपकड़ हेतु टीमंे गठित कर विगत दिनों में अन्तर्राज्यीय गिरोह के कई स्मैक तस्करों को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा इस प्रकार के कृत्य में लिप्त व्यत्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। इसी क्रम में थानाध्यक्ष प्रेमनगर को मुखबिर से सूचना मिली कि बरेली का एक स्मैक तस्कर स्मैक की एक बडी खेप लेकर देहरादून में बेचने के लिये आया है, जो सम्भवतः उत्तफ स्मैक को लेकर हिमाचल की तरपफ जाने वाला है। सूचना पर अभियुत्त की तलाश हेतु नन्दा की चैाकी के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
          चैकिंग अभियान के दौरान बीती देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा हिमाचल परिवहन निगम की बस को रोककर उसमे से मुखबिर के द्वारा बताये गये हुलिये के एक व्यत्तिफ को तलाशी हेतु बस से उतारा गया। पूछताछ में अभियुत्त द्वारा अपना नाम खुर्शीद निवासी-ग्राम रईया नगला, थाना मीरगंज, जिला बरेली बताया। अभियुत्त की तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में ’अवैध स्मैक 610 ग्राम’ बरामद की गयी। अवैध स्मैक की बरामदगी पर अभियुत्त को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना प्रेमनगर में धरा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुत्त खुर्शीद ने बताया कि वह मूल रूप से बरेली का रहने वाला है तथा विगत 10 वर्षों से स्मैक तस्करी के ध्ंाधे में लिप्त है। शुरूआत में उसके द्वारा फारूख नाम के व्यत्ति के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का कार्य प्रारम्भ किया था। पहले ये लोग आस-पास के मौहल्लों तथा शहरों में जाकर नशेडी किस्म के लोगो को स्मैक बेचते थे, परन्तु धीरे-धीरे और अधिक पैसा कमाने के लालच में अभियुत्त खुर्शीद द्वारा स्वंय ही कैमिकल की मिलावट कर स्मैक तैयार करके आस-पास के जिलों तथा देहरादून आदि शहरों में स्मैक का कारोबार करना शुरू कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *