-स्थानीय प्रशासन की मदद को छात्रों का करेगा रजिस्ट्रेशन
हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किरोना वायरस महामारी के दौरान देशभर में तालाबंदी प्रतिष्ठित के समय छात्रावासो तथा अपने घरों से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन जारी की है। साथ स्थानीय प्रशासन की विभिन्न व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग करने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों का जिले स्तर पर स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ करेंगी।
एबीवीपी ने कोरोना वायरस तालाबंदी से उत्पन्न परिस्थिति में शिक्षा संस्थानों में बंद होने, परीक्षाओं के स्थगित होने तथा आगामी प्रवेश परीक्षा और परिणाम संबंधित उठने वाली समस्याओं को लेकर शिक्षा समुदाय से व्यापक अपील की है कि वे अपने सुझाव ऑनलाइन सोशल मीडिया तथा ई-मेल द्वारा एबीवीपी को प्रेषित करें। जिससे रचनात्मक समाधान प्रदान किए जा सकें। एबीवीपी शिक्षा विभाग ,विश्वविद्यालय, विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से समाधान हेतु प्रयासों को आगे बढ़ाएंगा। आम विद्यार्थियों ,युवाओं एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं से अपील भी की है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने स्थानीय क्षेत्र की सरकारी व्यवस्थाओं की ज्यादा से ज्यादा अधिकारी जानकारी साझा करें। जिससे की इस कठिन समय में आम जनमानस को सही और सटीक जानकारी मिलने में सुलभता हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हरिद्वार संयोजक राहुल चैधरी ने सभी शिक्षकों तथा छात्रों से अपनी समस्याएं एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तक ऑनलाइन माध्यमों से पहुंचाने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समस्याओं तथा सरकार तक उनकी बात पहुंचाने और निस्तारण करने का काम करेंगी, साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शीघ्र ही एक ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ऐसी सभी कार्यकर्ता जो अपने क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन की सहायता घर-घर सुविधाएं पहुंचाने में करना चाहते हैं उनका पंजीकरण प्रारंभ करेंगी। जोकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थानीय प्रशासन से संपर्क स्थापित करने का काम करेगी, जिससे वह प्रशासन की योजना अनुरूप कार्य कर सकें।