30 Jun 2025, Mon

लैंसडाउन विस क्षेत्र को 56 करोड़ का बजट मिलने की घोषणा ढकोसलः धीरेंद्र प्रताप 

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक व पूर्व मन्त्री धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन क्षेत्र के विधायक दिलीप रावत द्वारा लैंसडाउन विधानसभा को विकास के लिए 56 करोड़ की राज्य सरकार द्वारा सहायता को ढकोसला बताते हुए इसे ऊंट के मुंह में जीरा बताया है। धीरेंद्र प्रताप पौड़ी जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी और नैनीडांडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ने विधायक दिलीप रावत की घोषणा को महज ढकोसला बताते हुए कहा है कि राज्य के अन्य जिलों व विधान सभा क्षेत्रों को जहां सैकड़ों करोड़ की मदद दी जा रही है वहीं लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के लिए मात्र 56 करोड की घोषणा लोगों को बहलाने भर की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं है।
 उन्होंने कहा है कि जब से दिलीप रावत लैंसडाउन के विधायक हुए हैं क्षेत्र के सड़क बिजली पानी स्कूल अस्पताल कोई ऐसा विभाग नहीं है जिसमें एक भी पैसे का कोई विकास कार्य हुआ हो।उन्होंने आरोप लगाया विधायक सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए झूठी घोषणा करते रहें जिससे जनता के विश्वास को जहां धक्का लगा है वहीं विकास भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस अति पिछड़े विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य स्तरीय अध्ययन दल लैंसडाउन भेजने के लिए कहा है। जोकि क्षेत्र का पूरा सर्वेक्षण कर क्षेत्र की तमाम लंबित मांगों का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा नारायण दत्त तिवारी ,हरीश रावत जैसे कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों ने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं स्वीकृत की थी लेकिन आज तमाम योजनाएं विधायक जी की कृपा से खड्डे में चली गई है।उन्होंने मुख्यमंत्री से अति पिछड़े विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जमीनी विकास कार्य शुरू किए जाने की पहल की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *