7 Jul 2025, Mon

फरीदाबाद में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में चले लाठी-डंडे, बैनर-पोस्टर फाड़े गए

फरीदाबाद (हि.स.)। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उतरी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में सिर फुटौव्वल शुरू हो गई है। बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर डंडे और लाठियां चले। सम्मेलन का आयोजन पृथला से बसपा के  उम्मीदवार पंडित सुरेंद्र वशिष्ठ ने किया था।

बसपा के अधिकतर कार्यकर्ता वशिष्ठ को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज हैं। वह भी सम्मेलन में पहुंच गए और विरोध जताने लगे। आरोप है कि वशिष्ठ के समर्थकों ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे बरसाए। इससे भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ लोगों ने वशिष्ठ के पोस्टर और बैनर फाड़ दिए। इन कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बसपा ने बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। बवाल की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया।
सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद सतीश चंद्र मिश्रा बवाल मचने पर पिछले दरवाजे से निकलकर चले गए। मौके की नजाकत समझते हुए उम्मीदवार वशिष्ठ भी धर्मशाला से चले गए। वशिष्ठ को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रहे बसपा कार्यकर्ता संजय शर्मा ने कहा है कि वशिष्ठ का पृथला में कोई जनाधार नहीं है। वह बाहरी हैं। स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए। शर्मा ने आरोप लगाया है कि बसपा ने वशिष्ठ को टिकट बेचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *