चमोली। पोखरी ब्लॉक के ब्राह्मण थाला गांव के लोगों को भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जून माह में पहाड़ी से अत्यधिक भूस्खलन हुआ था। जिसके कारण गांव के ठीक ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दशहत बनी हुई है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाई है। वर्ष 2018 में मोहनखाल-ताली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से सड़क कटिंग के लिए थाला गांव के ऊपर बुड़ाकट्ठा तोक में कई बोल्डरों को तोड़कर समतलीकरण कार्य किया। जिसके बाद से यहां पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया था। ओम प्रकाश थपलियाल, डा. रमेश चंद्र और देवी प्रसाद थपलियाल का कहना है कि पीएमजीएसवाई की ओर से सात किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है, लेकिन अभी तक भी भूस्खलन क्षेत्र का कोई ट्रीटमेंट कार्य नहीं किया गया है। गांव के शीर्ष भाग से हो रहे भूस्खलन को पीएमजीएसवाई के अधिकारी हल्के में ले रहे हैं। भूस्खलन से यहां दलदल की स्थिति बनी हुई है। जिससे धीरे-धीरे जमीन खिसक रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीध्र मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग उठाई है। इधर, पीएमजीएसवाई के ईई राजकुमार का कहना है कि मोहनखाल-ताली मोटर मार्ग के भूस्खलन क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार निर्मित की जाएगी। थाला गांव के शीघ्र भाग में सड़क के दोनों ओर दीवारों का निर्माण किया जाएगा। जिससे भूस्खलन की रोकथाम की जा सके।