देहरादून। पूर्व दायित्वधारी एवं भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान ने उत्तराखण्ड पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाये जाने को लेकर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर दूरभाष पर वार्ता की। आयोग के अध्यक्ष डा0 राकेश कुमार ने आश्वासन दिया कि आयोग इस पर विचार करेंगा। आयोग को लिख पत्र में श्री जुगरान ने पीसीएस परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा के आयोजन में उत्तराखण्ड के स्थानीय अभ्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा 31 दिसम्बर, 2022 तक के जारी कैलेण्डर में पीसीएस मुख्य परीक्षा का उल्लेख नहीं था, जिससे अभ्यार्थियों को कैलेण्डर अनुसार तैयारी करने को अवसर मिल रहा है। आयोग द्वारा अप्रैल में प्रारम्भिक परीक्षा से कुछ दिन पूर्व पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि 20 से 23 अगस्त घोषित की गयी, जबकि कैलेण्डर के अनुरूप 28 अस्त से लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा पहले से ही निर्धिरित है। दोनों परीक्षा के पाठ्यक्रम व पैटर्न में काफी अन्तर है। अपर पीसीएस में जहां अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी सम्मिलित होते है, तो वहीं लोअर पीसीएस परीक्षा में स्थानीय डोमिसाइल होने के कारण मूल निवासी ही भागीदार होते हैं। दोनों परीक्षा साथ होने से इनका खामियाजा उत्तराखण्ड के अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।