7 Jul 2025, Mon

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल किराये पर जीएसटी दर में कटौती

-जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

नई दिल्‍ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की गोवा में आयोजित 37वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। काउंसिल द्वारा लिए गए फैसले  में होटल किराये पर जीएसटी दर में कटौती की गई है। वहीं कैफिनेटेड ड्रिंक्स पर लगने वाला जीएसटी 18 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा दो करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों को दो साल के लिए सालाना जीएसटी रिटर्न को वैकल्पि कर दिया है।
गोवा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 7,500 रुपये तक के होटल किराये पर 12 फीसदी जीएसटी और 7,500 रुपये से ऊपर के होटल किराये पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। साथ ही जीएसटी काउंसिल ने छोटे कारोबारियों को सालाना रिटर्न फॉर्म को भरना वैकल्पिक कर दिया है। ये उन टैक्सपेयर्स पर लागू होगा, जिनका वित्त वर्ष 2017-18 और वित्त वर्ष 2018-19 में टर्नओवर दो करोड़ रुपये से कम रहा।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल बिहार के उप-मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि दो करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों को दो वर्षों के लिए दिए जाने वाले छूट से 4 लाख 17 हजार करोबारियों को फायदा होगा। वहीं, अभी तक 7500 रुपये से कम के होटल किराये पर जीएसटी 18 फीसदी के दर से ग्राहकों को देना पड़ता था,  जबकि 7500 रुपये से ज्यादा के होटल किराये पर 28 फीसदी जीएसटी लगता था। इस तरह 7500 रुपये से कम के होटल किराये पर लगने वाले जीएसटी की दर में छह फीसदी और 7500 रुपये से अधिक के होटल किराये पर जीएसटी की दर में 10 फीसदी की कटौती की गई है।
इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने कैफिनेटेड ड्रिंक्स पर लगने वाला 18 फीसदी का जीएसटी बढ़कर 28 फीसदी कर दिया है। दरअसल कैफिनेटेड ड्रिंक्स पर 12 फीसदी का सेस भी लगता है। साथ ही गोवा में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अन्‍य मसलों पर चर्चा की गई। इस बैठक के एजेंडे में ऑटोमोबाइल, बिस्किट, माचिस, आउटडोर कैटरिंग सेगमेंट के जीएसटी दर में बदलाव की बात रखी गई थी। जीएसटी काउंसिल ने 10 से 13 लोगों को ले जाने वाले वाहनों पर कंपनसेशन को घटाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *