जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया गैर पुल स्थित इको पार्क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए
चमोली। जिलाधिकारी ने वन विभाग के पांच सितारा कैंटीन, म्यूजियम, नवग्रह वाटिका, त्रिफला वन में साफ सफाई, लाइटें, रंग रोगन एवं पार्क की मरम्मत कराते हुए पार्क का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इको पार्क के मुख्य गेट को ठीक कर डिस्प्ले लाइट और पार्क में फोकस तथा स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सैड हाउस की मरम्मत कर उसे ठीक करने तथा यहां पर बैठने हेतु बैंच लगाने के निर्देश दिए। वहीं इको पार्क के पैदल रास्तों के दोनों ओर फूल लगाने, पेड़ोंं पर नाम के साथ साइन बोर्ड लगाने को कहा। ताकि यहां आने वाले लोगों को पेड पौधौ की जानकारी भी मिल सके। उन्होंने कहा कि इको पार्क बहुत सुन्दर जगह है और इसका सौन्दर्यीकरण करके इसे और अच्छा बनाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि 10 जुलाई तक पार्क के सभी सौन्दर्यीकरण कार्योंं को पूरा करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पाण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दुबे, मुख्य उद्यानअधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।