देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 17 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रदेश में अब 1836 संक्रमित मरीज हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज को टिहरी में 03, अल्मोडा में एक, बागेश्वर में दो, नैनीताल में तीन, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में दो और रूद्रप्राग में तीन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है। अब तक 1135 से अधिक मरीज इलाज के बाद घर भेजे जा चुके हैं। राज्य कें 668 सक्रिय मामले हैं।