केदारनाथ। केदारनाथ धाम हेली पैड पर आज एक हादसे में यात्रियों की जान बालबाल बच गयी।  हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी। क्रेटन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर का पतवार क्षतिग्रस्त होने से हेलीकॉप्टर की केदारनाथ धाम में आपात लैंडिंग कराई गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देकर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. हेलीकॉप्टर के सुरक्षित उतरने पर तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह सात बजे क्रेटन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी जिसमें तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से लगभग 100 मीटर की दूरी पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।