देहरादून। राजधानी के सेंट जोसेफ स्कूल के निकट ग्लोब चौक पर गत दिनों नाले की खुदाई नगर निगम देहरादून ने की थी, खुदाई के बाद नाले को ठीक करके उसे मोटे स्लैप से ढका गया है, जिसमें बीच-बीच में लोहे के मोटे जाल भी बिछाए गए थे, जिससे गाड़ियों को आसानी आ जा सकें, किंतु यह लोहे के जाले के एक सप्ताह के अंदर ही क्षतिग्रस्त हो गये। इससे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जालो के टूटने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस मार्ग से प्रतिदिन सचिवालय के अनेक अधिकारी एवं सरकार के मंत्री गुजरते हैं फिर भी इसकी गुणवत्ता में ध्यान नहीं दिया गया है।