29 Jun 2025, Sun

उत्तराखण्ड में कोरोना के 14 नये मामले, एम्स के तीन नर्सिंग आफिसर संक्रमित

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 14 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 देहरादून, दो नैनीताल और दो ऊधमसिंहनगर से हैं। वहीं, 93 मरीज स्वस्थ होकर चुके हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2831 हो गया है, जबकि 2111 अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, 22 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एम्स की तीन नर्सिंग ऑफिसर सहित दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ऋषिकेश के निर्मल बाग निवासी 29 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात है। 25 जून को उनका सैंपल लिया गया था। इनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं पाए गए। सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है। एक अन्य मामले में इंदिरा नगर ऋषिकेश निवासी 29 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 26 जून को बिना लक्षण वाले इस पेशेंट को दर्द की शिकायत होने पर एम्स में भर्ती किया गया। पथरी की शिकायत वाले इस पेशेंट को उसी रोज डिस्चार्ज कर दिया गया था। सैंपल लेने के बाद होम क्‍वारंटाइन पर भेजा गया था। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि यह व्यक्ति वर्तमान में गंगा नगर ऋषिकेश स्थित आपने ससुराल में रह रहा है। उसके ससुराल से 14 लोगों को क्‍वारंटाइन किया गया है। इनके अलावा मोतीचूर रायवाला निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति 26 जून को एम्स की ओपीडी में आया था। इनका सैंपल पॉजिटिव आया है। भोगीवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी 26 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति 26 जून को एम्‍स आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *