3 Jul 2025, Thu

उत्तराखंड सरकार एवं पतंजलि के संयुक्त प्रयासों से संचालित कोविड अस्पताल का शुभारंभ

हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज उत्तराखंड सरकार एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त प्रयासों से हरिद्वार में संचालित हो रहे 150 बेड की क्षमता के कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया। इस अस्पताल में 140 ऑक्सीजन बेड, 10 इमरजेंसी बेड और 4 वेंटिलेटर की व्यवस्था है।

उन्होंने हरिद्वार कोविड पोर्टल और प्री-पेड एंबुलेंस सर्विस का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। अस्पताल में स्टाफ, सफाई, ठहरने, भोजन, दवाओं इत्यादि की व्यवस्था भी पतंजलि योगपीठ द्वारा की जाएगी। इस कोविड अस्पताल का लाभ हरिद्वार के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी ले सकेंगे। प्रदेश में वेंटिलेटर की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आईडीपीएल ऋषिकेश एवं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 500- 500 बेड के 2 अस्थायी अस्पताल अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएंगे, जिसके लिए हमने डीआरडीओ के लिए 40 करोड़ जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में अगले कुछ दिनों में ऑक्सीजन टैंक भी स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *