21 Apr 2025, Mon

उत्तराखंड विधानसभा की पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति का गठन

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण प्रदेश है जहां प्रकृति ने अतुलनीय पर्यावरणीय विशेषताओं का आशीष प्रदान किया है प्रदेश ने पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आने के पश्चात तीव्र गति से विकास किया है किंतु पर्यावरणीय असंतुलन के परिपेक्ष में कतिपय चुनौतियां भी उत्पन्न हुई है, इन चुनौतियों के समाधान हेतु प्रदेश में समय-समय पर अनेक उपाय एवं परियोजनाएं प्रारंभ की है। इसी दिशा में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चुनौतियां, समाधान एवं आनुषंगिक विषयों के प्रभावी पर्यवेक्षण, अध्ययन एवं अनुश्रवण के लिए उत्तराखंड विधानसभा की “पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति” का गठन किया है।

उत्तराखंड विधानसभा की “पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति” में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक उमेश शर्मा (काऊ) को बतौर सभापति नामित किया है। वहीं विधायक जी.आई.जी मैन, प्रदीप बत्रा, श्रीमती ममता राकेश, खजान दास, फुरकान अहमद एवं शक्ति लाल साह समिति में सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने नवगठित “पर्यावरण संरक्षण संबंधित समिति” के सभी सदस्यों से अपेक्षा की है कि इस समिति के माध्यम से प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *