देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है स्थिति बेकाबू होती जा रही है। शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1560 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई। वहीं, 270 संक्रमित मरीज इस दौरान स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3254 हो गई है। हर देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 349472 हो गई है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत घट कर 95.05 प्रतिशत हो गई है। वहीं, सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 10.26 प्रतिशत पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देहरादून में 537 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 303 , नैनीताल में 404, पौड़ी में 24, ऊधमसिंह नगर में 37, बागेश्वर में 13, अल्मोड़ा में 52, चमोली में 08, टिहरी में 28, चंपावत में 46, पिथौरागढ़ में 82, रुद्रप्रयाग में छह और उत्तरकाशी जिले में 20 जिले में एक संक्रमित मिले हैं। जबकि 270 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिलाकर अब तक 332173 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।