28 Jun 2025, Sat

देहरादून। प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए भारत सरकार द्वारा जल्द ही प्रदेश को कोविशील्ड की 122108 डोज और कोवैक्सीन की 42 हजार 370 डोज की आपूर्ति कर दी जाएगी, जिसके बाद ही प्रदेश में 18- 45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव श्री अमित नेगी ने कोविड-19 संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि सरकार द्वारा लगातार ऑक्सीजन बेड के इंतजाम किए जा रहे हैं। सचिव (स्वास्थ्य) अमित नेगी ने कहा कि राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू होने में हफ्तेभर का समय लगेगा।  अमित नेगी ने कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार को 1.64 लाख टीकों डिमांड भेज दी है। सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटैक को राज्य में टीकों की आपूर्ति करनी है। राज्य सरकार दोनों कंपनियों के साथ ही केंद्र सरकार से भी निरंतर संपर्क में है। उन्होंने बताया कि कम से कम एक हफ्ता इसमें लग सकता है। तब तक सभी जिलों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी, राज्य में पंजीकृत युवाओं का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य में व्यापक स्तर पर तैयारी की गई हैं। नए चरण का टीकाकरण एक मई से शुरू नहीं हो पा रहा है। पर, कोविन पोर्टल और एप पर पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।  18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को कोविन एप और पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर करवा लेना चाहिए। इस आयु वर्ग में सभी को टीकाकरण होना है। वैक्सीन मिलते ही पंजीकृत लोगों को सूचना देकर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को ई संजीवनी पोर्टल के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एम्स एवं सेवानिवृत्त चिकित्सकों से भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड हेल्पलाइन 104 पर रोजाना 2000 फोन कॉल प्राप्त की जा रही हैं। प्रदेश में ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। दवाओं एवं मेडिकल इक्विपमेंट्स की कालाबाजारी रोकने हेतु शासन और पुलिस के स्तर पर नोडल अधिकारीयों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *