देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 493 मामले समाने आये, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47995 पहंुच गया है। प्रदेश में एक्टिव मामलो की संख्या 9122 है तथा अब तक 38059 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं आज 1493 स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 591 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है, जबकि आज 11 लोगों की मौत हुई। राज्य में अभी तक 628736 सैम्पल की रिपोर्ट निगेविट आ चुकी है तथा 11746 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि आज 9087 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज टेस्टिंग के लिए 9330 सैम्पल लैब में भेजे गए। आज सबसे अधिक मामले देहरादून में 174 रहे, टिहरी में 65, उधमसिंहनगर में 60, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 47, उत्तरकाशी में 40, चम्पावत में 15, चमोली में 13, बागेश्वर में 06, रूद्रप्रयाग में 04 तथा अल्मोड़ा में एक मामला आया।