देहरादून। उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। उत्तराखंड की एक सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है।  आयोग के कार्यक्रम के अनुसार आगामी 09 नवंबर को चुनाव होगा।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक 20 अक्तूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 27 अक्तूबर तक नामांकन होगा इसके बाद 28 को जांच के बाद उम्मीदवार दो नवंबर को नाम वापसी ले पाएंगे। जबकि नौ नवंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान के बाद, मतगणना होगी। आयोग के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया में शामिल लोग मास्क पहने रहेंगे, साथ ही हॉल में प्रवेश करते समय थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। सभी सीटों पर 9 नवम्बर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि राज्यसभा की 11 सीटें नवम्बर में सदस्यों के कार्यकाल पूरा होने के चलते रिक्त होने जा रही हैं। इन सीटों से वर्तमान में उत्तर प्रदेश से चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरुण सिंह, नीरज शेखर, पीएल पुनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, रामगोपाल यादव, वीर सिंह और उत्तराखंड से राज बब्बर सदस्य हैं।