6 Jul 2025, Sun

ह्युस्टन रैली के बाद न्यूयार्क में होगी मोदी-ट्रम्प द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 27 सितम्बर के बीच अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह 22 सितम्बर को ह्युस्टन में प्रवासी भारतीयों की विशाल रैली को संबोधित करेंगे तथा 24 सितम्बर को न्यूयार्क में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

अपने व्यस्त अमेरिकी प्रवास के दौरान मोदी उर्जा आपूर्ति और निवेश के मुद्दों पर अमेरिका की कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोल मेज विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही न्यूयार्क में एकत्र दुनिया के 20 से अधिक देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

गुरुवार को विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री के दौरे का ब्येारा देते हुए कहा कि मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का विश्व एजेंडा प्रस्तुत करेंगे। जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन केन्द्रीय बिन्दु होंगे। जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम को भारत आतंरिक मामला मानते हुए मोदी विश्वमंच पर इसकी खास चर्चा नहीं करेंगे, बल्कि उनका मुख्य जोर विश्व के सामने मौजूद समस्याओं के बारे में भारत की राय और कार्ययोजना का लेखा-जोखा पर होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। जिसमें राष्ट्रपिता की स्मृति में डाकटिकट जारी किया जाएगा। अपनी यात्रा में मोदी स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए बिलगेट फाउंडेश्न की ओर घोषित पुरस्कार भी ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *