17 Sep 2025, Wed

हाईप्रोफाइल तस्करों से पांच लाख से ज्यादा की स्मैक बरामद

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने बरेली से हल्द्वानी को बिक्री को कार द्वारा जा रहे दो लाई जा रहे दो हाई-फाई स्मैक तस्करों को 80 ग्राम स्मैक एवं 1 लाख 32 हजार रुपए की नकदी के साथ दबोच लिया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का नारकोटिक्स अधिनियम के तहत चालान कर दिया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय कोतवाली के पुलिस अधिकारी सुभाषनगर पुलिस चैक पोस्ट पर वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बरेली की ओर से आ रही कार संख्या यूके 06 ए डब्लू- 0904 को पुलिस बल ने जैसे ही रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार की गति बढ़ा दी। जिसे पुलिस ने पीछा करने के बाद दबोच लिया। कार में सवार दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक तथा नकदी बरामद हुई। उक्त युवकों से पूछताछ की गई तो ग्राम बोंडा, पोस्ट ऑफिस मुंडिया नवीबक्स थाना बहेड़ी जिला बरेली निवासी प्रदीप कुमार पुत्र नरेश पाल सिंह और निर्वान सिंह पुत्र स्वर्गीय अभय राज सिंह के पास से 80 ग्राम स्मैक एवं 1 लाख 32 हजार रुपए नगदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8ध्21, 60 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया। अभियान चलाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, संजय बृजवाल उपनिरीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *