देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के क्रम में आज जनपद देहरादून से जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिए विकासखण्डवार 29 बसों के माध्यम से 816 व्यक्त्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षण देने के उपरान्त भेजे गये हैं, इसी प्रकार अगले दो दिवसों में राज्य के अन्य जनपदों के ऐसे व्यक्ति जो लाॅक डाउन होने के कारण जनपद देहरादून में रह गये थे को उनके सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा जायेगा। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों को अनुरोध किया गया है कि यदि उनके यहां उपचार हेतु किसी रोगी को रेफर किया जाता है तो ऐसे रोगियों को दून मेडिकल कालेज एवं एम्स हेतु सन्दर्भित न करते हुए हिमालय हास्पिटल जौलीग्रान्ट हेतु सन्दर्भित किया जाय। उन्होंने बताया कि निजी ओपीडी खोलने के लिए पहले से ही अनुमति है जिसे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खोला जा सकता है तथा फ्लू ओपीडी भारत सरकार की गाईड के अनुसार ही संचालित करने की अनुमति है।