कोटद्वार। स्वदेशी जागरण मंच ने आज “स्वदेशी संकल्प दिवस” के रूप में मनाते हुए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प लिया। स्वदेशी जागरण मंच कोटद्वार इकाई की ओर से आज आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में स्वदेशी के मंत्र को जन जन तक पहुंचाने  की जरूरत है। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना जैसी गम्भीर महामारी की वजह से देश की आर्थिक स्थिति चिन्ताजनक स्तर पर पहुँच गई है और इस गम्भीर परिस्थति से उभरने का एक सशक्त विकल्प स्वदेशी ही है।

स्वदेशी जागरण मंच विंग संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि कोरोना काल से यदि भारत की आर्थिक स्थिति को उबारना है, तो गर्व की अनुभूति के साथ स्वदेशी को हर हाल मेंं अपनाना होगा जैसा कि  प्रधानमंत्री ने भी देश की गम्भीर आर्थिक स्थिति को देखते हुए आह्वान किया है। यह समय हमारे लिये एक बड़ा अवसर भी है कि हम विश्व पटल मेंं एक बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रुप मेंं उभर सकते हैं। अमेरिका व जापान जैसे कई देशों ने स्वदेशी को अपनाकर ही आर्थिक संपन्नता हासिल की है ।

इस अवसर पर प्रान्त सह प्रचार प्रमुख आशीष रावत ने कहा कि स्वदेशी मात्र एक शब्दावली नही बल्कि आत्मसम्मान, स्वावलम्बन, राष्ट्र भक्ति, राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र गौरव का गहरा भाव भी है। स्वदेशी का उपयोग न सिर्फ आर्थिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक, सामरिक, आत्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से भी बडा महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक,अर्ध सैनिक सामाजिक विकास संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग करने की शपथ ली। क्रांति कुकरेती ने शपथ पत्र पठा जिसे सभी ने दोहराया। सभी ने कहा कि अब जब भी बाजार जायेंगे माल स्वदेशी ही लाएंगे और भारत को संपन्न बनाएंगे।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी धीरेन्द्र चौहान ने और संचालन महरबान सिंह रावत ने किया। बैठक मे कैप्टन आनंद वल्लभ घिल्डीयाल , सुभाष बिष्ट, प्रमोद रावत, जसवंतसिंह चौहान,अनुसूया प्रसाद सेमवाल,मनवर सिंह,राम चरण भरद्वाज, बृजमोहन सिंह नेगी,राकेश मोहन थपरियाल, बलवान सिंह रावत,प्रेमसिंह नेगी ,मोहन बिष्ट,कृष्णा नेगी,अनिल बिन्जोला,नरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे ।