उत्तरकाशी। अनुसचिव उत्तराखंड शासन देवेन्द्र चैहान के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के गांवों माकुडी, डगोली, मलाना, मोलडी, टिकोची, बरनाली, गोकुल, धारा, झोटाडी, जागटा ,मौझडा गॉवों का किया। दल ने आपदा पीड़ितों का दुख दर्द सुना।
अनु सचिव देवेन्द्र चैहान ने बताया की क्षेत्र में बड़ी हानी हुई है। हमारी टीम सभी पीड़ित गॉवों का करेगी और रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। उन्हांेने बताया कि डीएम उत्तरकाशी के द्वारा अच्छा काम किया जा रहा। ज्यादातर किसानों का सेब सड़कर खराब हो गया है। दल ने सचिवालय के कर्मचारियों के सहयोग से जमा की गई अनुदान राशि पीड़ितों को बांटी, कम्बल भी वितरित किये। इस दल में देवेन्द्र चैहान अनुसचिव, श्रीतमणी पैनयूली, राकेश महर व राजीव नयन तीनों समीक्षा अधिकारी, ललित चन्द जोशी नियोजन विभाग, राजेन्द्र प्रसाद जोशी व राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी दोनांे सहायक समीक्षा अधिकारी उत्तराखण्ड शासन शामिल हैं।