नैनीताल। नैनीताल में रोपवे में सैलानियों को ले जा रही एक ट्राली बीच में फंस गई। जिससे ट्राली में सवार सैलानियों की सांसें अटक गईं। मंगलवार को शाम चार बजे हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। तुरंत ट्राली में मौजूद सैलानियों को सुरक्षित उतारने के लिए राहत बचाव अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद तीनों को ट्राली से सुरक्षित उतार लिया गया। बताया गया कि इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण रोपवे पर ट्राली फंसी गई थी। तीनों पर्यटक ट्राली पर सवार होकर स्नोव्यू जा रहे थे।