हरिद्वार। तीर्थनगरी में गंगनहर में नहाने गए दो सगे भाई डूब कर लापता हो गए हैं। उनके स्?वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर के रहने वाले दो भाई नैतिक व हर्ष साइकिल पर सतनाम साखी घाट पहुंचे।यहां पहले से कुछ बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान दोनों भाइयों ने भी अपनी साइकिल घाट पर खड़ी की और नहाने लगे। दोनों भाई रेलिंग पर चढ़कर गंगा की मुख्यधारा में कूदे, लेकिन वापस घाट तक नहीं पहुंच पाए।
हरिद्वार में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे गंगा घाटों पर डुबकी लगाने वालों की भीड़ भी बढ़ रही है। इनमें कम उम्र के नौजवानों की बड़ी तादाद है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि लापता नैतिक उम्र 16 वर्ष व हर्ष उम्र 13 वर्ष दोनों भाई हैं। वह साइकिल से घाट पर नहाने आए थे। दोनों की तलाश की जा रही है।