4 Jul 2025, Fri

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे, कुलदेवी की पूजा में हुए सम्मिलित

पौड़ी/देहरादून। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को पौड़ी जनपद में स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। गांव पहंुचने पर ग्रामीणों ने एनएसए अजीत डोभाल का भव्य स्वागत किया। अपनी पत्नी अरूणाा डोभाल के साथ कुलदेवी की पूजा अर्चना में सम्मिलित हुए। गांव में पूजारी जयप्रसाद कुकरेती और सुरेश कुकरेती ने पूजा करवायी। एक घंटे चली पूजा अर्चना के बाद डोभाल ग्रामीणों से मिलने पहंुचे और ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों ने गढ़वाली बोली में डोभाल को हालचाल बताये।
इस मौके पर उन्होंने युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांव में उनका 70 से 80 वर्ष पुराना पैतृक मकान है। वह भी गांव में अपना नया मकान बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गांव में अपने पैतृक मकान के अवशेष भी देखे। उन्होंने मकान निर्माण को लेकर ग्रामीणों से चर्चा भी की। कहा कि गांव में गेस्ट हाउस का निर्माण भी किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम एसएस राणा, सीओ वंदना वर्मा, ग्राम प्रधान अजय डोभाल, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत, हरीश कुकरेती, सुनील बडोनी, पंकज डोभाल, भगवती ममगाईं, शिवांग, विजय प्रकाश, दामोदर प्रसाद डोभाल, आशीष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *