हरिद्वार। उत्तराखण्ड में इन दिनों शीतलहर चल रही है, जिसके कारण लोगों को ठण्ड का अहसास होने लगा है। बर्फबारी और बारिश के बाद गिरे तापमान और शीतलहर के कारण कंपकंपी का एहसास हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 20, 21 और 22 दिसंबर को 2500 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के चलते जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र चैधरी द्वारा 20 दिसंबर को कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही मुख्य शिक्षाधिकारी को इसे सख्ती से लागु कराने को भी कहा है।