15 Mar 2025, Sat

मास्क न पहनने वाले 4 हजार लोगों पर केस दर्ज, साथ ही अन्य खबरें…..

देहरादून। राज्य में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन तोड़ने वालों का आंकड़ा भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के मामले में 1653 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान काटा जा चुका है, जबकि मास्क न पहनने पर 4725 और क्वारंटाइन का पालन न करने के चलते 483 लोगों पर चालान व मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इतना ही नहीं, लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 211 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्रवाई चल रही है। इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का धंधा भी जारी है। ऐसे भी अभी तक आबकारी एक्ट के अंतर्गत 1112 मुकदमे दर्ज कर 1184 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले 488 पुलिसकर्मियों को अभीतक प्रदेशभर में क्वारंटाइन किया जा चुका है। ऐसे में स्वास्थ विभाग की क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने के बाद 314 पुलिसकर्मी सुरक्षित वापस ड्यूटी कर लौट चुके हैं। हालांकि, चंपावत में 2 और देहरादून में 1 पुलिस कर्मी सहित कुल तीन लोग अभी तक ड्यूटी के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 2 अभियोग पंजीकृत, तीन गिरफ्तार  
देहरादून। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत किये गए लॉक डाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नगर स्वेता चैबे व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है,  इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 2 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 17 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 56 वाहनों के विरुद्ध  चालानी कार्रवाई की गई तथा 2 वाहनों को सीज किया गया।
मोटरसाइकिल खाई में गिरने से होमगार्ड की मौत
देहरादून। बीती देर रात्रि एक मोटरसाइकिल के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार होमगार्ड की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल व होमगार्ड को खाई से बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल  मुकेश शर्मा द्वारा फोन से सूचना दी गई कि अटाल बैरियर व फेडिज पुल  के बीच एक वाहन सड़क से नीचे गिर गया है। 
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष त्यूणी संदीप पंवार मय फोर्स के आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरण के घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुए तथा 108 एवं फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने हेतु सूचित किया गया।  घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू प्रारंभ किया। 500 मीटर गहरी खाई में से मोटरसाइकिल संख्या यूके 07 बीपी 9392 तथा पास में ही 1 व्यक्ति घायल अचेत अवस्था में था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया। घायल की पहचान होमगार्ड्स जयप्रकाश के रूप में हुई, जो अटाल बैरियर में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु प्रचलित लॉक डाउन में बॉर्डर चेकपोस्ट पर नियुक्त था, जो अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहा था। होमगार्ड जयप्रकाश को गहरी खाई से बाहर निकालकर बिना देरी किए प्राइवेट वाहन की मदद से अस्पताल भिजवाया गया, जहॉ पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार 
देहरादून। कोरोना वायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्था बनाए रखते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री, तस्करी पर रोक लगाने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर स्वेता चैबे व  क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर के द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब की बिक्री तस्करी होने की संभावनाओं के मद्देनजर थाना राजपुर के समस्त अधिकारी, कर्मचारी गणों को अवैध रूप से शराब की बिक्री, तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। इसी के चलते एक आरोपी वीरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम राम निवासी चैखुटिया, अल्मोड़ा हाल निवासी राजपुर को 52 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम स्पेशल की तस्करी करते हुए मसूरी रोड गुरुकुल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया। 
अवैध खनन में संलिप्त एक डंपर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज 
देहरादून। उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के दौरान चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मोर्चरी के पीछे यमुना नदी एवं डाकपत्थर बैराज यमुना नदी से अवैध खनन में संलिप्त एक डंपर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए तीनों वाहनों को अवैध खनन एवं एमवी एक्ट में सीज किया गया हैं अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा, उप निरीक्षक कुंदन राम चैकी प्रभारी डाकपत्थर, का0 प्रवेंद्र कुमार,  का0 नीरज कुमार शामिल थे।
पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत
देहरादून, आजखबर। एक मासूम कुत्ते को बेरहमी से पीटने तथा टोकने पर युवती से मारपीट व गाली गलौच लड़ने वाले के खिलाफ पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सौम्या बजाज पुत्री मनीष बजाज निवासी सिंगरा कॉलोनी ने थाना विकासनगर आकर प्रतिवादी विनय कुमार के विरुद्ध एक लिखित तहरीर दी कि विनय कुमार एक हल्के सफेद रंग के 5 महीने के छोटे कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा था। जब सौम्या ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने उसके साथ गाली गलौच व मारपीट की। आवेदिका के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के बाबत दी गई शिकायत पर आरोपी विनय के खिलाफ धारा 323, 504, 429 आईपीसी व धारा 11(क) (ठ) पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *