क्यों नहीं बन पाया सीएम त्रिवेंद्र का सहस्त्रधारा में रिजॉर्टः मोर्चा
देहरादून/विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा सीएम त्रिवेंद्र रावत पर उनके भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमला किया जा रहा है। मोर्चा द्वारा दो-ढाई वर्ष पहले इनकी शेरा गांव, सहस्त्रधारा स्थित लगभग 33 बीघा भूमि, जोकि ढैंचा बीज घोटाले से अर्जित कर अपनी पत्नी के नाम खरीदी थी, को लेकर मोर्चा द्वारा आंदोलन किया गया था। यह भूमि सहस्त्रधारा से मात्र 1 किमी की दूरी पर है तथा चामासारी-कारली गॉड तिराहे पर है।
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री नेगी ने कहा कि यह भूमि सड़क मार्ग एवं नदी तल से लगती हुई है तथा भविष्य में मसूरी से जुड़ने हेतु प्रस्तावित है। उक्त भूमि रिजॉर्ट बनाने हेतु खरीदी गई थी लेकिन मोर्चा के प्रहार से आहत इनका रिसोर्ट बनाने का सपना पूरा नहीं हो पाया। नेगी ने कहा कि अगर मोर्चा इस तथ्य को उजागर न करता तो अब तक सरकारी धन से उक्त स्थल चाक-चैबंद हो गया होता। मोर्चा ने हैरानी जताई कि उक्त भूमि श्री रावत द्वारा मात्र लगभग 10 लाख में खरीदी दर्शाई गई है जबकि उस वक्त उक्त भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ रूपए थी। नेगी ने व्यंग कसते हुए कहा कि अगर किसी को सस्ती भूमि खरीदनी हो तो त्रिवेंद्र सिंह रावत से सलाह लेकर खरीद सकते हैं क्योंकि जब 3 लाख रुपए प्रति बीघा वाली भूमि सहस्त्रधारा में खरीदी जा सकती है।