चमोली। चमोली जनपद के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में पाखी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक चमोली के पास स्थित भीमतला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस जोशीमठ लौट रहेे थे। रविवार को सुबह घटना की जानकारी मिलते ही जोशीमठ और पीपलकोटी सेे पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
मृतकों की पहचान प्रताप नैथवाल (52) पुत्र स्व. भवान दास, नीती, कौड़िया, रजत नैथवाल (22) पुत्र प्रताप नैथवाल, प्रवीन नैथवाल(23) पुत्र स्व. वसंत नैथवाल, गणेश गमस्वाल (33) पुत्र स्व. इंंद्र गमसवाल, बौंला, गमशाली, शैलेंद्र हिंदवाल (35) पुत्र स्व. देवी हिंदवाल, जोशीमठ, फरकिया के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खाई में पलटने के चलते हुई। शनिवार को एक ही परिवार के से संबंधित पांच लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस जोशीमठ लौट रहेे थे, अचानक पाखी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार पांंचों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।