ऋषिकेश। फर्जी तांत्रिक बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा से कोतवाली पुलिस ने ठगे हुए सामान की बरामदगी कर ली है।

फर्जी बाबा की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने उसके फ्लैट से करीब 70 लाख रुपए के जेवर बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के वक्त उससे करीब नौ लाख रुपए के जेवर बरामद किए गए थे। सम्मोहन कर ठगी करने वाले बाबा की निशानदेही पर ठगा हुआ सामान, बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिव की मूर्ति, एक ब्रेसलेट, एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम लॉकेट (सभी सोने के) बरामद कर लिया गया है। वहीं, पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपित दुकान स्वामी असीम फारुकी को भी गिरफ्तार किया गया है

सराफा व्यापारी की पत्नी को सम्मोहित कर लाखों रुपए के जेवर और नकदी ठगने वाले आरोपी योगी प्रियव्रत अनिमेश निवासी आजादनगर, थाना मॉडल टाउन, पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान कोतवाली पुलिस तांत्रिक बाबा को उसके कई ठिकानों पर लेकर गई। सूत्रों की मानें तो तांत्रिक बाबा ने पुलिस के कई सवालों के जबाव भी दिए। इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने पूरा सामान बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया।

बता दें कि तांत्रिक बाबा के संपर्क मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष समेत कई हस्तियों से हैं। जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीती 10 जुलाई को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता हितेंद्र सिंह पंवार गढ़वाल ज्वेलर्स निवासी 45 देहरादून रोड ऋषिकेश की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने कहा कि पत्नी को कोई मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महेद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश ने आध्यात्मिक रूप से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास में बुलाकर खाने की दवाइयां दी। उनकी पत्नी को सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की चार अंगूठी, तुलसी की माला और कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं।