बाजपुर। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र संजीव आर्य सहित 24 अन्य लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कोतवाली बाजपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने शिकायतकर्ता से गाली गलौज मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने गाली गलौच करने, मारपीट करने तथा उसको जान से मारने की धमकी देने से संबंधित धारायें लगाई गई हैं।

बीते शनिवार को कुलविंदर सिंह किंदा समर्थकों तथा यशपाल आर्य समर्थकों के बीच हुई धक्कामुक्की, मारपीट के बाद कुलविंदर सिंह किंदा गुट के ग्राम भीकमपुरी निवासी सुखमीत सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह ने भी पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य, हरेंद्र सिंह लाडी समेत 24 लोगों के खिलाफ उसके साथ मारपीट, गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने तथा उसकी पगड़ी उतार बेअदबी करने का आरोप लगाया था।

कोतवाली पुलिस ने इसी तहरीर के आधार पर पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, संजीव आर्य, हरेंद्र सिंह लाडी समेत 24 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 के तहत् मामला दर्ज कर लिया है। उधर यशपाल आर्य समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकद्मा दर्ज होने के बाद सियासत गर्मा गई है।  शनिवार को बाजपुर की रामभवन धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन था। इस सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को पहुंचना था। यहां पर भाजपा तथा अन्य पार्टियों को छोड़कर बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस का हाथ थामने वाले थे। यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव आर्य एवं समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहंुचने ही वाले थे कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा व उनके समर्थकों ने हल्द्वानी रोड स्थित लेवड़ा पुलि के पास उनका विरोध शुरू कर दिया। जिसमें किंदा समर्थक व आर्य समर्थक आपस में भिड़ गये थे। मंत्री ने यह आरोप लगाया था कि किंदा व समर्थकों ने भाजपा सरकार की शह पर उनके काफिले पर जानलेवा हमला कराया है। यशपाल आर्य की तहरीर पर पुलिस ने किंदा समेत 13 नामजद लोगों पर एससी एसटी एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया था। वहीं किंदा पक्ष के सुखमीत ने भी कोतवाली में तहरीर दी थी जिस पर कोतवाली में मंत्री आर्य, संजीव आर्य समेत 24 लोगों में मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है।