देहरादून। प्रदेशभर में लॉक डाउन के बीच चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। पुजारियों ने जहां मंदिरों में पूर्जा-अर्चना की वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने घर में कलश की स्थापना की। सुबह लोगों ने नवरात्र के पहले दिन पूजा का सामान और व्रत की सामग्री और फल आदि खरीदे। ज्योतिषाचार्यो की माने तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भले ही मंदिरों के कपाट बंद हो गए हों लेकिन माँ दुर्गा अपने भक्तो पर वैसे ही कृपा बरसाने वाली हैं जैसे वो प्रत्येक नवरात्रों में बरसाती हैं। इसके लिए आप घर पर बैठकर देवी दुर्गा को प्रसन्न कर उनकी कृपा पा सकते हैं। आचार्य डॉक्टर रामभूषण बिजल्वाण ने बताते है की हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व माना गया है। इस दौरान भक्त माता को प्रसन्न् करने के लिए पूरे नौ दिनों तक उपवास रखते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते नवरात्रि पर मंदिरों में अनावश्यक भीड़ न लगाएं। एकांत में बैठकर मानसिक पूजा करें, इसके लिए घर मे रखे सरसों के तेल और रुई से दीया जलाकर मा दुर्गा की आराधना करना शुभफलदायी होगा। मंदिरों में ही पूजा पाठ करना दिखावा है।