देहरादून/विकासनगर। सेलाकुई पुलिस ने पुरानी पुलिस चैकी तिराहे पर बाइक सवार दो युवकों को तीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। सेलाकुई पुलिस की टीम बाजार में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने पुलिस को स्मैक तस्करी की सूचना दी। जिस पर पुलिस कर्मियों ने पुरानी पुलिस चैकी तिराहे पर वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइक सवार सहसपुर से सेलाकुई की ओर आ रहे थे। पुलिस की तलाशी को देखकर वे सहसपुर की ओर वापस भागने लगे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछाकर घेर कर पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने तीस ग्राम स्मैक बरामद किया। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों सद्दाम पुत्र असगर निवासी कुंजाग्रांट से बीस ग्राम स्मैक व शहजाद पुत्र वाहिद निवासी कुंजा ग्रांट से दस ग्राम स्मैक बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। एसओ सहसपुर पीडी भट्ट ने बताया कि बाइक को सीज कर दिया है। बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चैकी इंचार्ज नरेंद्र पुरी, कांस्टेबल महेंद्रसिंह, विपिन कुमार, महेंद्र, वृजपाल आदि शामिल रहे।