4 Jul 2025, Fri

दून मेडिकल काॅलेज से बिना बताये एक कोरोना मरीज गायब, पुलिस ने मोती बाजार से पकड़ा

देहरादून। उत्तराखण्ड में बढ़े कोरोना के मामलों से जहां अस्पताल में बेड खाली है, वहीं दून मेडिकल काॅलेज से शनिवार को एक कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति बिना बताये गायब हो गया है। कोरोना पाॅजिटिव के बिना सूचित किये गायब होने के बाद अस्पताल प्रशासन सहित पुलिस में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव मरीज देहरादून के बंजारावाला का रहने वाला बताया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के फरार होने की सूचना तत्काल ही अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें……….उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी, 8390 नए मरीज

पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर पॉजिटिव मरीज की खोजबीन शुरू कर दी। टीमों ने मरीज के घरवालों सहित आसपास के लोगों से फरार पॉजिटिव की जानकारी जुटाई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी। पुलिस की टीम ने कोरोना पॉजिटिव को देहरादून के मोती बाजार से पकड़ लिया। पुलिस ने पॉजिटिव को पकड़कर दोबारा अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *