14 Mar 2025, Fri

डीएम मंगेश घिल्डियाल की समीक्षा बैठक: नदारद अधिकारियों का कटेगा वेतन 

टिहरी। डीएम मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला सभागार में शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों की समक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने अनुपस्थित विभागाध्यक्षों के वेतन रोकने के निर्देश एडीएम एसी द्विवेदी को दिये। डीएम ने चेताया की आगे से अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान डीएम ने शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त विभागों से संबंधित प्राप्त कुल 106 शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये। शिकायतों में 59 सामान्य जनता वह 47 शिकायतें जनप्रतिनिधियों ने दर्ज कराई थी। शिकायतों को लेकर सिंचाई विभाग में बरती जा रही लापरवाही पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि विभागाध्यक्ष मात्र तीन से चार शिकायतों का निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं। विभागाध्यक्षों को हर हाल में 15 दिनों के भीतर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
15 दिनों के बाद विभागध्यक्षों की जबाबदेही तय की जायेगी। रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत जनपद के 12 गांव से 5-5 लाख के 2-2 प्रस्ताव प्राप्त करने के भी सम्बंधित बीडीओ को निर्देश दिये। प्राप्त शिकायतों में आगरा खाल के दयाल सिंह रावत ने आगरा खाल में बची दुकान हटाए जाने, आनंद सिंह पवार वन आरक्षी गजा ने उनके द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना रेगुलरी पुलिस से कराने की मांग, ग्राम क्वीली की सुलोचना देवी की शिकायतआशा कार्यकत्री के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने, कीर्ति नगर के देवेंद्र गोड ने रेल निर्माण में खंडित आवागमन के एवज में वैकल्पिक एवं स्थाई चैपहिया वाहन मार्ग निर्माण, सिलकाखाल के राजेंद्र सिंह ने विधायक निधि से बने यात्री सेट को तोड़कर अवैध कब्जा किए जाने संबंधी, बमण गांव के विजय प्रकाश बिजलवान ने टिहरी व कोटेश्वर बांध परियोजना की विद्युत सप्लाई लाइन से मकान को उत्पन्न खतरे की जांच करवा कर मुआवजा देकर विस्थापन करने, अंबिका प्रसाद कंसवाल ने टिहरी जनपद के अंतर्गत बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर घनसाली में शासनादेश के विपरीत हुए भूगोल व भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन व अनियमितताओं के संबंध में, सिम्सवाड़ा के बचन सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 की चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण प्रभावित मकान की सुरक्षा, कोटीगाड़ के राजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर चंबा से किलोमीटर 6 पर मकान को छतिग्रस्त होने से बचाने बाबत चर्चा की। पिलखी के अजय कंसवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 में वोटर लिस्ट से नाम जानबूझकर काटे जाने के संबंध में, रानीचोरी के मनोज सैमलता ने गाड़ियों के भुगतान के संबंध में, भट्टवाड़ा ग्राम के जोत सिंह रावत ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य की अव्यवस्थाओं के संबंध में, पीपी डंगवाल मुनी की रेती ने डंडा चली सालम खेत मोटर मार्ग के संबंध में, मनिहार के सत्य सिंह ने प्रार्थी की भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण जाने के संबंध में, टिसकोटी के दरमियान सिंह रावत के अकरी बारजुल्ला पेयजल पंपिंग योजना की लाइन को लेकर शिकायत की हैं। बैठक में सीडीओ अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे, पीड़ी भरत चंद्र भट्ट, डीडीओ आनंद भाकुनी, सीवीओ डॉ पीएस रावत, सीओ जूही मनराल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप अरोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया आदि मौजूद रहे।
————————————————————-
टिहरी विधायक ने विभिन्न विद्यालयों को दी स्प्रे मशीन
टिहरी। टिहरी विधायक ने चंबा ब्लॉक के विभिन्न विभिन्न विद्यालयों में करोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विधायक निधि से स्प्रे मशीन एवं सोडियम हाइपोक्लोराइड वितरित किया। बुधवार को चंबा स्थिति श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने चंबा ब्लॉक के अंतर्गत करीब 56 सरकारी एवं निजी हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों को विधायक निधि से स्प्रे मशीन व करीब नौ सौ ली. सोडियम हाइपोक्लोराइड वितरित किया। विधायक ने कहा कि करोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार हर स्तर से प्रयास करने में लगी है। कहा इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। स्कूलों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रत्येक दिन स्कूलों को सेनिटाइज किया जाना चाहिए। मौके पर ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बीओ चंबा एसएस चैहान, मंडलध्यक्ष धर्म सिंह रावत, दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदंबा बैलवाल, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, उदय रावत, दिनेश थपलियाल, मानवेन्द्र बिष्ट ,गोविंद सजवाण, इंदरपाल परमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *