6 Jul 2025, Sun

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बोले मोदी – ‘बात करने का समय खत्म , काम को अंजाम देने का समय आया’

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पर्यावरण की चुनौती का सामना करने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने और विश्व स्तर पर एक जन आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है। प्रकृति के प्रति सम्मान और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हम आवश्यकता (नीड) को महत्व दें, लोलुपता (ग्रीड) को नहीं। उन्होंने कहा कि बात करने का समय अब खत्म हो गया है और सबको मिलकर जलवायु परिवर्तन को रोकने से जुड़े लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम करना होगा।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव की ओर से जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ऐसी व्यापक कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए जिसमें शिक्षा मूल्य, दर्शन और जीवनशैली का समावेश हो। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उपदेश देने के बजाय व्यवहारिक कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने एक कहावत का जिक्र किया कि ‘एक औंस का व्यवहार, एक टन के उपदेश से ज्यादा मूल्यवान है।’

मोदी ने कहा कि भारत ने कोयला आधारित ईंधन के बजाय ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग करने का अभियान चलाया है। अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत ने लक्ष्य रखा है कि वर्ष 2022 तक अक्षय ऊर्जा के रूप में 175 गीगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। आगे चलकर यह उत्पादन 450 गीगावाट तक पहुंच जाएगा। मोदी ने कहा कि सड़क परिवहन के क्षेत्र में हमारा ध्यान इलेक्ट्रिक परिचालन की ओर है। इसके साथ पेट्रोल और डीजल में जैव ईंधन मिलाने पर भी तेजी से काम हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शुद्ध जल सुनिश्चित कराने के लिए सरकार ने जल संरक्षण और वर्षा के पानी को एकत्र करने की मुहिम शुरू की है। जल जीवन नामक योजना पर अगले कुछ वर्षों के दौरान 50 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ ईंधन के रूप में देश के 15 करोड़ लोगों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। मोदी ने अपनी सरकार की एक अन्य पहल का जिक्र करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर हमने एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

मोदी ने कहा कि भारत की पहल पर शुरू किए गए सौर ऊर्जा गठबंधन में अब तक 80 देश शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए स्वच्छ और निरापद ईंधन के इस्तेमाल के उद्देश्य के लिए इस क्षेत्र के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया है। पुराने ईंधन की जगह नए ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समूह का गठन किया गया है, जिसमें भारत और स्वीडन शामिल हैं। मोदी ने कहा कि कम कार्बन उत्सर्जन वाली प्रणाली को अपनाने के लिए यह समूह उद्योग जगत को प्रेरित करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने में सक्षम नई व्यवस्था की स्थापना के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की शुरुआत कर रहा है। उन्होंने विभिन्न देशों से आग्रह किया कि वह आधारभूत ढांचे के संरक्षण के प्रकृतिक आपदा में नष्ट होने की स्थिति में पुनःनिर्माण पर केन्द्रीय इस गठबंधन में शामिल हों। मोदी ने कहा कि मंगलवार को वह संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से स्थापित सौर ऊर्जा प्रणाली का उद्घाटन करेंगे। भारत ने मुख्यालय के भवन पर अक्षय ऊर्जा के लिए सोलर पैनल स्थापित किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *