12 Mar 2025, Wed

घाटी में छिटपुट पथराव की घटनाओं को छोड़कर स्थिति शांतिपूर्ण

श्रीनगर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद लगाई गईं अधिकांश पाबंदियां कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों से हटाई जा चुकी हैं। कुछ संवेदनशील इलाकों में ही अब इन पाबंदियों को लागू किया गया है। रोजाना की छिटपुट पथराव की घटनाओं को छोड़कर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।   

कश्मीर घाटी के 96 पुलिस थानों में से दिन की पाबंदियां हटा ली गई हैं। इसके अलावा 29 और लैंडलाइन फोन एक्सचेंज काम करने लगे हैं जबकि 47 टेलीफोन एक्सचेंज पहले से ही सक्रिय हैं। कुछ संवेदनशील इलाकों में प्रदर्शनों की आशंका के चलते पाबंदियां लगाई गई हैं। कश्मीर घाटी में फिलहाल मोबाइल, मोबाइल इंटरनेट तथा ब्राडबैंड सेवाए बंद हैं जबकि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लैंडलाइन सेवा को बहाल कर दिया गया है। सोमवार को ज्यादातर दुकानें भी खुली रही। इसी बीच सड़कों पर बड़ी संख्या में निजी वाहन दौड़ते नज़र आए। घाटी में अब धीरे-धीरे बाजार भी खुलने लगे हैं। कार्यालयों में भी उपस्थिति पहले से ज्यादा देखी जा रही है। स्थानीय लोग भी अपनी रोजाना की जरूरत का सामान खरीने के लिए बाजारों का रूख कर रहे हैं। इसके बावजूद सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
जम्मू संभाग में भी स्थिति नियंत्रण में हैं। यहां पर सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, शिक्षा संस्थान तथा हर प्रकार का यातायात सामान्य रूप से खुला है जबकि मोबाइल इंटरनेट फिलहाल बंद हैं। राजौरी में बीएसएनएल की सभी सेवाएं रविवार को एक बार फिर सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गईं। बीएसएनएल आधिकारियों के मुताबिक कुछ तकनीकी खराबी के कारण यह सेवाएं ठप हुई हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द यह सेवाएं दोबारा शुरू हो जाएंगी। इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबलों के जवान सतर्क हैं।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *