बाजपुर। नगर में एक गौकशी का मामला सामने आया है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. वहीं, विहिप जिला मंत्री ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम मुडिया कला खेड़ा में एक गन्ने के खेत में गौकशी का मामला सामने आया। जिसके बाद युवक ने अन्य ग्रामीणों को घटना से अवगत कराया। वहीं, विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंचे विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है। विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कोतवाल संजय पांडे से मिलकर उन्हें घटना की तहरीर दी और हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गौकशी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में हत्यारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यशपाल ने कहा कि अगर जल्द ही मामले का खुलासा नहीं होता तो समाज के लोग आंदोलन को विवश होंगे।