देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में विभिन्न स्तरों पर एक्टिव सर्विलांस किया जा रहा है। सर्विलांस कार्य के अन्तर्गत आशा कार्यकर्तियों द्वारा कन्टेंमेंट जोन एवं आंगनबाड़ी कायर्कर्तियों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत एक्टिव सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद को 9 सैक्टरों में बांटा गया इसके लिए सैक्टर अधिकारियों की तैनाती की जा रही है, जो जनपद में सर्विलांस कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इसके प्रभाव को कम करने एवं विभिन्न स्तरों पर माॅनिटिरिंग हेतु जनपद में 3 काॅल सेन्टर बनाये गये हैं, इन काल सेन्टरों में अलग-अलग प्रकार से गतिविधियां सम्पादित की जा रही है, जिसमें होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों के स्वास्थ्य एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी, कोविड-19 संक्रमण से ठीक होकर घर लौटें व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी एवं जनपद में को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियो से दूरभाष पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करते हुए उनको संक्रमण से बचने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कल शनिवार तथा रविवार को जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत एवं छावनी परिषद क्लेमेंन्टाउन तथा छावनी परिषद गढीकैन्ट में पूर्व की भांति लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान उक्त क्षेत्रों में अवस्थित भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीयध्अर्द्धशासकीय कार्यालय, एवं उपक्रम तथा बैंक व सभी प्रकार के निजी कार्यालय, देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में योजित वाहनध् चिकित्सीय आकस्मिकता एवं औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त अविध में आवश्यक सेवांए यथा अस्पताल में ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, दवाओं की दुकानें, डेरी(दूध, दही आपूर्ति करने वाली दुकानें), फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीटध्मछली की दुकानें बेकरी, होमडिलीवरी एवं औद्योगिक ईकाइयां खुली रहेंगी। इस अवधि में नगर निगम देहरादून एवं छावनी परिषद देहरादून द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नियमित रूप से सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य के साथ ही डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किया जायेगा।
देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 656 पहुंची
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 98 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 91 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 656 हो गई है, जिनमें129 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 284 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये तथा 4 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अंतर्गत शहरीय क्षेत्र, विकासखण्ड कालसी, एवं रायपुर में 20751 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य करते हुए तथा इनमें से होम क्वारंेटीन किये गये 85 व्यक्तियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 34 टीमों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में 568 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 533 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 370 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 88 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। आज विभिन्न चिकित्सालयोंध् स्वास्थ्य कार्मिकों को 85 एन-95 मास्क, 1270 ट्रिपल लेयर मास्क, 306 सेनिटाइजर, 20 सर्जिकल गलब्स, 1300 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।