इजरायल की जनसंख्या एक करोड़ से कम है। यहां कुल 8 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है, वहींं, 6 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड के कारण मृत्यु हुई है। इस्राइल में 16 वर्ष से अधिक आयु के 81% लोगों को कोरोना के दोनों टीकें लग चुके हैं। वैक्सीनेशन में तेजी से कोरोना संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। इजरायल में विदेशियों की एंट्री और बिना टीका लगवाए लोगों का प्रवेश सीमित है।
यहाँ 81% जनता को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसी कारण प्रशासन ने मास्क लगाने की बाध्यता को समाप्त करने के आदेश दिए हैं। वहाँ के स्वास्थ्य मंत्रालय को नए भारतीय वेरिएंट के 7 केसों का पता चला है जिसकी जांच जारी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस के जीतने के मामलों में दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं, कहा है, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अभी कोरोना से लड़ाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई यह आगे भी लौट सकती है।