देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए हैं। हेल्थ विभाग के 2:30 बजे के बुलेटिन के अनुसार अब संक्रमितोंं की संख्या 2079 हो गयी है। वहींं, एक्टिव केसों की संख्या 777 है। अब तक 1262 मरीज ठीक हुए है, जबकि कोरोना संक्रमण से 26 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जनपद देहरादून में 28 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अल्मोड़ा में एक, चमोली में तीन, हरिद्वार में पांच, पौड़ी गढ़वाल में 14, रूद्रप्रयाग में चार और टिहरी एवं उत्तरकाशी में 1-1 मामले सामने आए हैं।