28 Jun 2025, Sat

कच्छ के समीप पहुंचे पाक कमांडो, नेवी ने जारी किया बंदरगाहों को अलर्ट

नई दिल्ली। नौसेना ने गुजरात के सभी बंदरगाहों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। तटरक्षक सुरक्षाबलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। कांदला बंदरगाह पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस अलर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी कमांडो कच्छ में घुस सकते हैं। इस कारण तटरक्षक सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कच्छ के नजदीक पाकिस्तानी कमांडो देखे गए हैं।
इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ और इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इस अलर्ट में कहा गया है कि पाक प्रशिक्षित कमांडो या आतंकी छोटी नौकाओं के जरिए कच्छ के खाड़ी क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर सकते हैं, इसे देखते हुए पूरे इलाके में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जा रही है। दरअसल, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद भारत पर आतंकी हमले की आशंका लगातार बढ़ गई है। पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें की जा रही है।
भारतीय नौसेना ने आशंका जताई थी कि आतंकी पानी के रास्ते आतंकी हमला कर सकते हैं। भारतीय नौसेना के मुताबिक आतंकवादी पानी के रास्ते भारत पर अटैक की साजिश रच रहे हैं। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने जानकारी दी थी कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपने अंडरवाटर विंग के आंतकियों को ट्रेनिंग दे रहा है।भारतीय नौसेना ने आशंका जताई थी कि आतंकी पानी के रास्ते आतंकी हमला कर सकते हैं। भारतीय नौसेना के मुताबिक आतंकवादी पानी के रास्ते भारत पर अटैक की साजिश रच रहे हैं। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने जानकारी दी थी कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपने अंडरवाटर विंग के आंतकियों को ट्रेनिंग दे रहा है।‏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *