7 Jul 2025, Mon

एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे वायु सेना के नए प्रमुख

नई दिल्ली (हि.स.)। एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया वायु सेना के नए प्रमुख होंगे। वह बीएस धनोआ की जगह लेंगे। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को एयर स्टाफ का अगला प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है। मौजूदा वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में से एक हैं। उन्हें अब तक लगभग 27 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने का अनुभव है, जिसमें राफेल भी शामिल है। भदौरिया युद्धक विमान राफेल खरीद टीम के प्रमुख रहे हैं। राफेल विमान उड़ाने के बाद उन्होंने कहा था कि राफेल युद्धक विमान दुनिया का बेहतरीन विमान है और इसके आने के बाद भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। एयर वाइस चीफ मार्शल भदौरिया को वायु सेना पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *