देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के कारण 17 लोगों की मौत हुई है और 510 नये संक्रमित मिले, जबकि 881 लोग ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 51991 हो गई है और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42368 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 6987 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 6477 सैंपल निगेटिव 510 पॉजिटिव मिले। देहरादून जिले में सबसे अधिक 204 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 116, ऊधमसिंह नगर में 56, नैनीताल में 40, उत्तरकाशी में 28, चमोली में 17, चंपावत में 16, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 12, पौड़ी में पांच, बागेश्वर में दो और टिहरी जिले में एक कोरोना मरीज मिला है।