4 Jul 2025, Fri

उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, बर्फवारी व बारिश

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आज उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में ऊँचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हुई है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बर्फवारी एवं बारिश से फिर ठण्ड बढ़ गयी है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन बर्फवारी एवं बारिश के साथ-साथ आलोवृष्टि की संभावनायें जताई है। विभाग ने मौसम को लेकर आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

चारधाम में जमकर बर्फवारी हुई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, हर्षिल, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित चोटियों पर बर्फवारी हुई है। वहीं निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहे। देहरादून में बारिश का क्रम जारी है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश भर के ज्यादातर हिस्सों में गमÊ का एहसास होने लगा था। लेकिन बीते शनिवार से मौसम ने करवट ली है। रविवार देर शाम से चोटियों पर बर्फबारी होने से रात से ही ठिठुरन बढ़ गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सोमवार और मंगलवार को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान निचले इलाकों में भी गरज चमक के साथ ओलावृष्टि व कहीं कहीं भारी वर्षा की भी चेतावनी है। जिससे तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं। मौसम के बदलते मिजाज और जलवायु परिवर्तन का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है। इस साल फरवरी के शुरुआत में साल की पहली और पांच फरवरी को दूसरी बार बारिश व बर्फबारी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *