देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरने वालों का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 439 नए कोरोना मरीज मिले, वहींं प्रदेश में कोरना के कारण मरने वालों की संख्या 1725 हो गई है।
उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 101714 हो गई है। वर्तमान में 2638 मरीज सक्रीय हैं। शनिवार को 176 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, पौड़ी में 11, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 17 और अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में 16, चमोली व पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मिले हैं।