देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। रविवार को 143 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 6000 पार हो गई है, जो कि चिंता का विषय है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या 6104  हो गयी। वहींं, 3566 मरीज ठीक हुए है। जबकि कोरोना संक्रमण से 63 लोगोंं की मौत भी हुई है। आज सबसे अधिक संख्या में देहरादून में 46, हरिद्वार में 26 और उधमसिंहनगर में 51 कोरोना के नए मामले मिले है।
  • आज भी विभिन्न जनपदों से कोरोना पॉजिटिव मिले 143
  • अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित पाए गए 6104
  • अब तक स्वस्थ होकर घर गए 3566
  • आज स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली 71
  • फिलहाल अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित 2437
  • आज उधम सिंह नगर जनपद से 51
  • देहरादून से 46
  • हरिद्वार से 26
  • उत्तरकाशी 06
  • नैनीताल से 05
  • अल्मोड़ा – पौड़ी गढ़वाल 3-3
  • चमोली – रुद्रप्रयाग 1-1